प्राइवेट क्लिनिक से गंभीर हालत में सामुदायिक केंद्र पहुंचा मरीज

प्राइवेट क्लिनिक से गंभीर हालत में सामुदायिक केंद्र पहुंचा मरीज

By Prabhat Khabar | August 4, 2020 6:12 AM

महुआडांड़ : प्रखंड के ग्राम बासंकरचा निवासी अनूपा कुजूर (19) की तबीयत खराब होने पर उसे शुक्रवार की सुबह महुआडांड़ स्थित आस्था नर्सिंग होम प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज कर शनिवार शाम उसे घर भेज दिया गया. अनूपा के पिता मतियुस कुजूर ने बताया कि इलाज में 66 सौ रुपये लिये गये.

रविवार सुबह अनूपा की हालत गंभीर होने पर उसे पुन: आस्था नर्सिंग होम हॉस्पिटल लाया गया. यहां इलाज कर रहे डॉक्टरों द्वारा हालत गंभीर बताकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया.

यहां चिकित्सक डॉ अमित खलखो ने उसका इलाज किया. उन्होंने बताया कि मरीज को मलेरिया के साथ टाइफायड भी है. इलाज के क्रम में प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा दवा का हेवी डोज दिये जाने के कारण उसकी हालत काफी खराब हो गयी थी. बाद में उसकी स्थित में सुधार होने पर घर भेज दिया गया. परिवार वालों को हिदायत दी गयी कि जब भी कोई बीमार हो तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही लाये.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version