चुनाव खर्च का हिसाब जमा नहीं करने वाले छह प्रत्यािशियों को नोटिस

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की जांच के लिए तीन तिथि (9, 14 व 18 मई) निर्धारित की गयी है, लेकिन 14 मई की शाम पांच बजे तक कुछ प्रत्याशियों तथा प्रत्याशियों द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव अभिकर्ता द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष चुनाव में खर्च से संबंधित लेखा का निरीक्षण के दौरान लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं की गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 8:30 PM

लातेहार. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की जांच के लिए तीन तिथि (9, 14 व 18 मई) निर्धारित की गयी है, लेकिन 14 मई की शाम पांच बजे तक कुछ प्रत्याशियों तथा प्रत्याशियों द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव अभिकर्ता द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष चुनाव में खर्च से संबंधित लेखा का निरीक्षण के दौरान लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं की गया है. इस मामले में चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों को नोटिस दिया गया है, जिसमें महेश बांडो बहुजन मुक्ति पार्टी, सुमित कुमार यादव समता पार्टी, विक्रांत कुमार सिंह निर्दलीय, अबुजर खान निर्दलीय, अर्जुन कुमार सीपीआइ व लव कुमार पंडित भागीदारी पार्टी शामिल हैं. सभी छह प्रत्याशियों को लेखा निरीक्षण की निर्धारित तीसरी तिथि 18 मई की सुबह 11 से शाम 5 बजे तक व्यय प्रेक्षक के समक्ष चतरा डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में चुनाव खर्च का विवरण पंजी प्रस्तुत करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version