लातेहार के बारियातु में स्टोन चिप्स माइंस पर नक्सलियों का हमला, खदान बंद करने का फरमान जारी

लातेहार के बारियातु क्षेत्र के स्टोन माइंस में नक्सलियों ने हमला बोला है. करीब 15 राउंड हवाई फायरिंग की गयी है. इस दौरान वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है. बताया गया कि नक्सली स्टोन माइंस में लेवी लेने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 7:54 PM

Jharkhand Naxal News: लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ थाना के पिपराडीह गांव में संचालित बलराम स्टोन माइंस में नक्सली संगठन TSPC के नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान गोलीबारी कर एक पॉकलेन का शीशा तोड़ दिया. ट्रैक्टर के टॉयर में गोली मारकर पंचर कर दिया. इतना ही नहीं नक्सलियों ने यहां धमकी भरा हस्तलिखित पोस्टर भी चिपकाया और माइंस बंद करने का फरमान भी जारी किया. बताया गया कि स्टोन माइंस में लेवी लेने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया.

विरप्पन से बात करने को लेकर आया था मैसेज

इस संबंध में माइंस संचालक कन्हाई सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम माइंस का काम निबटाकर बारियातू स्थित अपने आवास लौट आये थे. देर रात करीब दो बजे माइंस में कार्यरत रात्रि प्रहरी संतोष राम ने मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. श्री सिंह ने बताया कि उनके वाह्टसअप पर पिछले छह मई से 29 जुलाई तक विरप्पन जी के नाम से मैसेज कर बात करने को कहा जा रहा था. इसकी मौखिक सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी थी.

नक्सलियों ने 15 राउंड फायरिंग की

घटना के संबंध में रात्रि प्रहरी संतोष राम और महजू राम ने बताया कि सोमवार की रात करीब एक बजे 20-25 सशस्त्र उग्रवादी माइंस परिसर पहुंचे. सभी टी-शर्ट व पैंट में थे. हम दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया. मारपीट कर गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने 12-15 राउंड हवाई फायर भी किया. हमदोनों को कब्जे में लेकर ऑफिस का दरवाजा खुलवाया. यहां सो रहे ऑपरेटर रामचंद्र यादव, मुंशी सनोज यादव को जगाया. माइंस की विस्तृत जानकारी ली. हमारे सामने ही पोकलेन का शीशा व पानी टैंकर के टॉयर में गोली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. कहा कि बगैर आदेश यहां काम नहीं करना है. वर्ना अंजाम बुरा होगा. हस्तलिखित परचा भी चिपकाया. हमारा मोबाइल देकर चले गये.

Also Read: मौसम की बेरुखी से किसानों में मायूसी, गिरिडीह के राजधनवार ब्लॉक के किसी गांव में नहीं हुई धनरोपनी

क्या लिखा है परचा में

परचा में कहा गया है कि प्रखंड के तमाम क्रशर, पत्थर माइंस, ठेकेदार, मुंशी, गाड़ी चालक टीएसपीसी संगठन से बगैर बात किये कोई भी काम नहीं करें. क्रशर व पत्थर माइंस को बंद रखने का फरमान जारी किया है. बगैर अनुमति काम चालू करने पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की बात कही गयी है. जबरदस्ती क्रशर व पत्थर माइंस शुरू करने पर अंजाम भुगतने की बात कही गयी है.

जांच जारी है, जल्द ही पकड़े जायेंगे आरोपी

घटना की सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदल- बल घटनास्थल पहुंचे. उग्रवादी द्वारा चिपकाये गए परचा एवं गोली के खोखा को जब्त कर लिया है. माइंस में रह रहे सभी कर्मियों से पूछताछ की. हर पहलू पर जांच जारी है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि घटनास्थल से तीन खोखा व पोस्टर जब्त किया गया है. जांच की जा रही है. बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों को पकड़ लिया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version