सिकनी कोलियरी को शुरू कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिकनी कोलियरी को शुरू कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 10:00 PM

चंदवा. जेएसएमडीसी द्वारा संचालित बंद पड़ी सिकनी कोलियरी को अविलंब शुरू कराने की मांग को लेकर रविवार को झारखंड खनिज मजदूर संघ ने प्रबंधन निदेशक के नाम खान अभिकर्ता को ज्ञापन सौंपा. मजदूर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि पिछले करीब 14 माह से सिकनी कोल परियोजना बंद पड़ी है. इस कोलियरी के बंद रहने से इससे जुड़े सैकड़ों मजदूर, डीओ होल्डर्स, ट्रक मालिक, चालक-उपचालक समेत प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. मजदूर व चालक-उपचालक की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. काम के अभाव में कोलियरी से जुड़े लोग पलायन को मजबूर हो रहे है. लगातार इस क्षेत्र से पलायन जारी है. श्री यादव ने कहा कि यह कोलियरी इस क्षेत्र की लाइफ लाइन है. संघ ने जेएसएमडीसी के प्रबंधन निदेशक से क्षेत्र हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सिकनी कोलियरी को शुरू कराने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर संघ के पदधारी व मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है