बारिश के कारण मिट्टी-खपरैल के कई घर ध्वस्त, मुखिया ने दिया मदद का आश्वासन

बारिश के कारण मिट्टी-खपरैल के कई घर ध्वस्त, मुखिया ने दिया मदद का आश्वासन

By SHAILESH AMBASHTHA | June 30, 2025 10:24 PM

चंदवा़ प्रखंड के माल्हन पंचायत में लगातार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. सोमवार को पंचायत के मुखिया जतरू मुंडा ने कई गांव-टोले का दौरा किया. ग्रामीणों से मिले, भारी बारिश के बाद नुकसान का जायजा लिया. मुखिया श्री मुंडा विधवा संजू देवी के घर पहुंचे. बारिश के बाद उनका घर ध्वस्त हो गया है. संजू देवी ने बताया कि बारिश से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उसके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस बारिश में उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि उसके पति की आकस्मिक मौत वाहन दुर्घटना में हो गयी थी. पति के मृत्यु के बाद संजू ही किसी प्रकार मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण कर रही है. घर क्षतिग्रस्त होने से उसकी परेशानी बढ़ गयी है. मुखिया ने प्राथमिकता के आधार पर पीएम आवास मुहैया कराने की बात कही है. मुखिया ने कहा कि बारिश से पंचायत में कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे कई लोगों का नाम पीएम आवास प्लस के सर्वे में नहीं चढ़ पाया है. उन्होंने उपायुक्त से फिर से आवास प्लस का सर्वे कराने की मांग की है, ताकि जिनका घर ध्वस्त हुआ है, ऐसे लोगों का नाम सूची में चढ़ जाये. इसके बाद मुखिया ने माल्हन, लोहरसी, देवनदिया, गनियारी व मरमर गांव में भी बारिश से हुए क्षति का जायजा लिया. मौके पर अनिल गंझू, अनिल उरांव, छटू उरांव, सोनू उरांव, जतरी देवी, चंदर गंझू, चमनी देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है