कई लाभुकों को नहीं मिली मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि, हो रही है जांच
कई लाभुकों को नहीं मिली मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि, हो रही है जांच
लातेहार ़ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त माह की राशि लाभुकों के खातों में भेजी गयी है. लेकिन काफी संख्या में लाभुकों के खाते में यह राशि नहीं पहुंच सकी है. इस कारण लाभुक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काफी संख्या में महिलाएं अपने कागजातों के साथ पहुंचीं और योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. सदर प्रखंड के कोने गांव की रीना देवी ने बताया कि उनका पैसा अभी तक नहीं आया है. इसलिए वह इसकी जांच के लिए कार्यालय आयी है. घुटुआ गांव की सुशीला देवी ने कहा कि उनका भुगतान रुका हुआ है और उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. इस मामले में प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार ने बताया कि कुछ लाभुकों के डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) में तकनीकी कारणों से समस्या आयी है. जिसके कारण राशि उनके खाते में नहीं जा सकी है. बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि किन कारणों से कुछ लाभुकों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लाभुकों को शीघ्र ही लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
