लातेहार से कुडू तक सड़क के गड्ढों को भरने का निर्देश
समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.
लातेहार. जिला समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा एवं निर्माण कार्य से संबंधित कार्य की समीक्षा की गयी. एनएच-75 लातेहार से कुडू तक गड्ढों को भरने का निर्देश एनएचएआइ को दिया गया. ज्ञात हो कि लातेहार से तुबेद-हेरहंज जानेवाली सड़क नवादा चौक तक जर्जर है. कोयला खनन का कार्य कर रही डीवीसी की ओर से वाहनों के परिचालन से सड़कों की दुर्दशा हो गयी है. आरसीडी एवं डीवीसी को जल्द सड़क को क्षमता के अनुरूप ब्लैक टॉप कराने का एवं सभी जरूरी सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर एवं बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड पर ही वाहन खड़ा करने की बात कही गयी. ऐसा नहीं करनेवाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं वाहन चेकिंग में तेजी लाने और चंदवा व बालूमाथ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में वृद्धि को लेकर नियमित हेलमेट व सीटबेल्ट की जांच का निर्देश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को हिट एंड रन के सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
