आपदा और विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

आपदा और विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | September 11, 2025 10:32 PM

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में कई बैठकों का आयोजन किया गया. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में समिति द्वारा कुल 135 आवेदनों की समीक्षा की गयी और विचार-विमर्श के बाद 134 आवेदनों की अनुशंसा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना में चतरा जिला एवं डूबने से हुई मौत के मामले में पलामू जिला से संबंधित भुगतान अब तक नहीं होने की स्थिति पर अपर समाहर्ता रामा रविदास को संबंधित जिलों से प्रतिवेदन प्राप्त कर कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया. बैठक में सड़क दुर्घटना, वज्रपात से मानव एवं मवेशियों की मृत्यु, डोभा, नदी, जलाशयों में डूबने से हुई मौत और सर्पदंश जैसे मामलों पर विचार किया गया. अंचल एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच और सत्यापन के आधार पर भुगतान के लिए स्वीकृति दी गयी. जिला पंचायती राज कार्यालय की योजनाओं की समीक्षा : साथ ही जिला ग्रामीण विकास शाखा और जिला पंचायती राज कार्यालय की योजनाओं की गति और धरातल पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी अपूर्ण योजनाओं को आगामी 30 सितंबर तक पूर्ण करने और कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक लाभुक योजनाओं का लाभ उठा सकें. बैठक में अबुआ आवास, मिट्टी मोरम रोड, पोटो हो खेल योजना, पीएम आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, मानव दिवस, बिरसा हरित ग्राम योजना, जॉब कार्ड वेरीफिकेशन, एरिया ऑफिसर एप, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, एनआरएम एक्सपेंडिचर, सोशल ऑडिट, जिओ टैगिंग और मनरेगा की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी और सभी बीडीओ को ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये. मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी, डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है