सेविकाओं को दी गयी बच्चों के समुचित पोषण की जानकारी

बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सोमवार को पर्यवेक्षिकाएं व आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. मौके पर पर्यवेक्षिका ज्योति बाला, मीरू झा, पूजा विनायक व रूबी रानी ने सेविकाओं को बच्चों के समुचित पोषण, समर अभियान व पोषण ट्रैकर के नये वर्जन ऐप की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 9:09 PM

चंदवा. बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सोमवार को पर्यवेक्षिकाएं व आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. मौके पर पर्यवेक्षिका ज्योति बाला, मीरू झा, पूजा विनायक व रूबी रानी ने सेविकाओं को बच्चों के समुचित पोषण, समर अभियान व पोषण ट्रैकर के नये वर्जन ऐप की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के साथ खुद को अपडेट करें. इस दौरान कुपोषण उपचार केंद्र में प्रदत सेवाओं के पोस्टर, सही पोषण-देश रौशन व समर अभियान से संबंधित बुकलेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर मीना देवी, विद्या रानी, सुकृता मिंज, सुषमा वैद्य, शांति देवी, मार्गेट कुजूर, रंथी देवी, उषा देवी, प्रर्मिला देवी सहित कई सेविकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version