शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर

By SHAILESH AMBASHTHA | September 11, 2025 10:20 PM

बरवाडीह. शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस दौरान प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ निशांत, डॉ नील ध्वज और डॉ निशा रानी ने विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. इसमें बच्चों की लंबाई, वजन, आंखों की रोशनी, दांतों की स्थिति, बुखार सहित अन्य शारीरिक जांच की गयी. पढ़ाई के दौरान बच्चों में उत्पन्न होने वाली आंखों की समस्याओं की गहनता से जांच की गयी. चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को साफ-सफाई, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे में बताया़ विद्यालय के निदेशक डॉ पवन कुमार ने बताया कि बदलती जीवन शैली के कारण बच्चों में बीमारियों की संभावना बढ़ रही है. इसी को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक और स्वस्थ माहौल प्रदान किया जा सके. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि किसी बच्चे में गंभीर बीमारी पायी जाती है तो उसकी जानकारी तत्काल अभिभावकों को दी जाती है. विद्यालय के प्राचार्य शांतनु डे ने चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन हमेशा सक्रिय रहता है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम इसमें अहम भूमिका निभा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है