श्मशान घाट की जमीन विवाद पर ग्रामसभा, घेराबंदी कराने का लिया गया निर्णय

श्मशान घाट की जमीन विवाद पर ग्रामसभा, घेराबंदी कराने का लिया गया निर्णय

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 10:01 PM

बरवाडीह. प्रखंड के पुरानी बस्ती स्थित देवी मंडप परिसर में रविवार को ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में शमशान घाट की जमीन को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शमशान घाट की भूमि गांव की सामुदायिक संपत्ति है और इस पर किसी व्यक्ति विशेष का दावा या कब्जा स्वीकार्य नहीं होगा. इस पर सभी ने एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज किया. बैठक में बाजार व पुरानी बस्ती समेत अन्य जगह के लोगो ने एकजुटता दिखाते हुए निर्णय लिया कि शमशान घाट की जमीन पर तार घेराव तुरंत शुरू किया जायेगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद नहीं हो सके. ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया कि शमशान घाट का विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से सभी के सहयोग से किया जाएगा. मौके पर ग्राम प्रधान श्री गुप्ता ने कहा कि शमशान घाट हमारे गांव की आस्था और परंपरा से जुड़ा स्थान है. इसके संरक्षण और विकासग़ में सभी ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. शमशान घाट की घेराबंदी के लिए शिव नारायण प्रसाद उर्फ बबलू सेठ ने एक लाख रुपए आर्थिक सहयोग देने की बात कही है. मौके पर मुखिया कालो देवी, महेंद्र प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा, निरंजन सिंह, शिबू प्रसाद, राधिका प्रसाद व बीरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है