नि:शुल्क हृदय जांच शिविर और तनाव प्रबंधन पर सेमिनार आयोजित

नि:शुल्क हृदय जांच शिविर और तनाव प्रबंधन पर सेमिनार आयोजित

By SHAILESH AMBASHTHA | September 14, 2025 10:07 PM

लातेहार ़ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लातेहार शाखा एवं सुहागिन देवी आरोग्य मिशन करकट लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को करकट स्थित सुरेंद्र बिहार नर्सिंग होम में एक दिवसीय नि:शुल्क ह्रदय जांच शिविर एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें दुमका मेडिकल कॉलेज के डॉ पीयूष रंजन ने वहां मौजूद लोगों को तनाव प्रबंधन विषय पर कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ तन का होना आवश्यक है. अपनी स्वच्छता अपने हाथों में है. शाकाहारी एवं सात्विक आहार से ही तन को स्वस्थ रख सकते हैं. साथ ही यह भी बताया कि किसी भी परिस्थिति में स्वयं को मजबूत रखने के लिए ईश्वर पर निश्चय बढ़ाना आवश्यक है. रांची के प्रसिद्ध डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने ब्रह्माकुमारी तथा डॉ पीयूष रंजन को धन्यवाद दिया. शिविर में कुल 53 लोगों का नि:शुल्क ह्रदय जांच हुआ. इसमें लोहरदगा तथा पलामू जिला के लोग भी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी शाखा लातेहार की प्रशासिका बीके अमृता के नेतृत्व में किया गया. मौके पर अधिवक्ता राजमणि प्रसाद, गुमला सेवा केंद्र से आये सुजीत बहन, आशीष भाई, विनोद भाई, अवधेश भाई, सुनीता देवी, पूनम देवी, तन्मय, विपुल, विकास, पूर्णिमा देवी, आशा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है