पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | September 10, 2025 10:29 PM

लातेहार ़ शहर के करकट में मंगलवार को एक पानी भरे गड्ढे में आंगनबाड़ी जाने के दौरान पांच वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान फैज अली पिता वजीर अंसारी करकट निवासी वार्ड नंबर एक के रूप में हुई है. फैज अली अपने छोटे भाई और छोटी बहन के साथ पढ़ने आंगनबाड़ी जा रहा था. रास्ते में मुर्गा फार्म है. फार्म के मालिक के द्वारा रास्ते में ही गड्ढा कर दिया गया है. जिससे उसमें पानी भर गया है. उसी रास्ते से बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं. आंगनबाड़ी जाते समय बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. आसपास के लोगों ने शोर सुनकर बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उस रास्ते से कई बच्चे स्कूल आते-जाते हैं. मुर्गा फार्म के मालिक अजय साहू को पहले भी बोला गया था कि इस गड्ढे को भर दिया जाये लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले भी एक बच्ची डूब गयी थी जिसे बकरी चराने वाली एक महिला ने अपने दुपट्टे से बाहर निकाला था. लोगो ने पुलिस प्रशासन से मुर्गा फार्म को हटाने और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है