बालूमाथ प्लस टू उच्च विद्यालय में साइबर अपराध पर परिचर्चा
साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर की पहल पर जन आंदोलन अभियान को लेकर शनिवार को प्रखंड के प्लस टू उवि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बालूमाथ. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर की पहल पर जन आंदोलन अभियान को लेकर शनिवार को प्रखंड के प्लस टू उवि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां प्लस टू के बच्चों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ बालूमाथ बिनोद रवानी, सहायक पुलिस निरीक्षक निर्मल मंडल, रंजन कुमार पासवान व गौतम कुमार मौजूद थे. संचालन शिक्षक निर्मल सिन्हा कर रहे थे. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस के पास डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं होती है. इस तरह के फोन से डरें नहीं. साइबर क्राइम को हल्के में नहीं लें. घटना होने के बाद प्रक्रिया काफी लंबी होती है. कहा कि मोबाइल के बगैर जमाने के साथ चलना मुश्किल है. ऐसे में यहां मिलनेवाली चीजों का चयन संभल कर करें. एसआइ निर्मल मंडल, रंजन कुमार पासवान व गौतम कुमार ने बच्चों से कहा कि कदम-कदम पर साइबर अपराधी बैठे हैं. सिम क्लोन व मोबाइल नंबर बदलकर फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट हैक कर साइबर अपराधी लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. डिजिटल अरेस्टिंग, हनी ट्रेप पर भी चर्चा की. अधिकारियों ने कहा कि अनचाहे लिंक को नहीं खोलें. व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम में टू स्टेप वेरिफिकेशन की जानकारी दी. सोशल साइट पर अपनी प्राइवेसी ऑन रखने की सलाह दी. बताया कि आजकल व्हाट्सएप पर कई फर्जी लिंक आ रहे हैं. ऐसी चीजों से संभल कर रहने की जरूरत है. कहा कि एआइ के जमाने में आपकी तस्वीर कभी भी और कहीं भी उपयोग हो सकता है. किसी भी तरह के संदिग्ध लेन-देन की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दें. वहीं अभिभावक से भी सलाह लें. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप कुजूर, राजीव रंजन पांडेय, निखत परवीन, चंदन दास, मोह मुर्शीद, विशाखा मिश्रा, मो वसीम, सुरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, अमन श्रीवास्तव, कुतुबद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित कुमार, मो शमीम व अरशद आजमी का सराहनीय योगदान रहा. प्रभात खबर की टीम को दी बधाई : कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर की पुरी टीम बधाई के पात्र हैं. यह कार्यक्रम हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है. साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है. प्रभात खबर सामाजिक दायित्व निभा रहा है. कहा कि अगर किसी प्रकार गलती हो गयी है, तो घबरायें नहीं. सबसे पहले 1930 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करायें. इसके अलावे 112 पुलिस हेल्पलाइन को जानकारी दें. संचार साथी एप पर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
