जंगल से बरामद हुआ वृद्ध का शव, हत्या की आशंका

जंगल से बरामद हुआ वृद्ध का शव, हत्या की आशंका

By SHAILESH AMBASHTHA | September 10, 2025 10:32 PM

हेरहंज ़ थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत खैराटांड़ गांव में एक वृद्ध का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. उसकी पहचान जगेश्वर उरांव उर्फ जलेश्वर उरांव (60 वर्ष) पिता स्व बुधन उरांव के रूप में की गयी है. शव के समीप मिले कुल्हाड़ी व शव पर चोट के निशान से यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. क्या है मामला मृतक जगेश्वर के परिजनों ने बताया कि गांव के समीप बांधे गये बैल को लेने वे मंगलवार की शाम में गये थे. देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो आसपास उनकी काफी खोजबीन की. काफी रात हो जाने के कारण हम सभी परिजन घर लौट आये. बुधवार की सुबह फिर से उनकी खोज में निकले. जहां बैल बंधा था, वहां खून का धब्बा व टांगी मिला. इसके बाद हमें अनहोनी का संदेह हुआ. जंगल की ओर खोजने निकले तो कनोदी जंगल में उनका शव बरामद किया गया. इसकी सूचना हेरहंज पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव के समीप से खून लगा पत्थर व बैल बांधे गये स्थान से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने कहा कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतित हो रहा है. वैसे सभी पहलुओं पर जांच जारी है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है