Christmas 2021: झारखंड में रही क्रिसमस की धूम, मसीही विश्वासियों में दिखा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का उल्लास

Christmas 2021: महुआडांड़ में जैसे ही रात के 12 बजे सभी चर्च की घंटियां बज उठीं. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर आदि माध्यम से अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 12:10 PM

Christmas 2021: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का काफी उत्साह दिखा. प्रखंड के विभिन्न चर्च में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में बड़े गिरजाघर समेत गोठगांव, पकरीपाठ, तुंगटोली, चेतमा, साले, चीरो, दावना गिरजाघर साथ विश्रामापूर चर्च रात रंग-बिरंगी रोशनी से सजे थे. ऐतिहासिक बड़े गिरजाघर महुआडांड़ में जैसे ही रात के 12 बजे सभी चर्च की घंटियां बज उठीं. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर आदि माध्यम से अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा.

महुआडांड़ गिरजाघर सहित गोठगांव, पकरीपाठ, चेतमा, तुंगटोली, साले, चीरो, दावना गिरजाघर साथ विश्रामापूर चर्च के अलावा रामपुर स्थित दिव्य आराधनालय में यीशु के जन्म दिन के अवसर पर शुक्रवार मध्य रात्रि में विशेष प्रार्थना हुई व बाइबिल का पाठ किया गया. गिरिजाघर में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा में शुक्रवार मध्य रात्रि एवं शनिवार सुबह को हिस्सा लिया. फादर सुरेश, फादर दिलीप ,फादर एम के जोश एवं अन्य गिरिजाघरों के पुरोहितों ने उपस्थित लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दी. इस मौके पर ईसाई समाज के लोगो ने मान्यता के अनुसार धरती के अंधकार को मिटाने के लिए विभिन्न गिरिजाघरों में कैंडल भी जलाया.

Also Read: Train News: रांची के हटिया-बंडामुंडा सेक्शन पर दो मालगाड़ी आमने-सामने टकरायी, लोको पायलट ने कूदकर बचायी जान

इसी के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. वहीं मुख्य पल्ली पुरोहित फादर सुरेश ने अपने मुख्य संदेश में कहा कि जब-जब मानव संसार में विपत्ती आती है. परमात्मा किसी किसी रूप में अवतार लेते हैं. यीशु ने इस धरती पर अपने जीवन के उदाहरण से प्रेम, शांति, समानता, न्याय, क्षमा एवं सहभागिता की शिक्षा दी. यह पर्व खुशी बांटने का है. इसके पूर्व विभिन्न चर्च एवं अखड़ा में युवक युवतियों ने ‘आवा-आवा भाई मने आवा…, आज जन्म ले लैं, यीशु मसीह… चरनी उपरे का तारा टीम टीम चमके ला… गीत झूमते व नाचते-गाते दिखे. प्रभु यीशु के जन्म पर्व के अवसर पर गिरजाघरों में ईसाई समाज के लोग सज-धजकर नए परिधानों में दिखे.

Also Read: Jharkhand News: कोडरमा में कोरोना का कहर जारी, डीसी आवास के दो गार्ड समेत 18 नये संक्रमित, एक्टिव केस हुए 105

प्रभु यीशु के जन्म दिन को लेकर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह शुक्रवार देर शाम महुआडांड़ पहुंच प्रखंड स्थित संत जोसेफ महुआडांड़ पल्ली, संत मिखाइल साले पल्ली, संत जेवियर गोठगांव पल्ली समेत सभी पल्ली (चर्च) में जाकर चरनी का उद्घाटन किया. इस दरम्यान लोगों से मिलकर क्रिसमस की बधाई भी दी. इस मौके पर कांग्रेस नेता मो. इफ्तेखार अहमद, रामनरेश ठाकुर, अजीत पाल कुजूर, कोमल किण्डो, आजाद अहमद, आमिर सुहैल, रानु खान आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट: वसीम अख्तर

Next Article

Exit mobile version