सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती घायल, पति रेफर

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती घायल, पति रेफर

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 9:56 PM

चंदवा. रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर चंदवा थाना अंतर्गत ब्रह्मणी गांव के समीप शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक बाइक में सवार अरविंद यादव पिता राजेंद्र यादव (आन, चंदवा) व उसकी पत्नी घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया. दुसरा बाइक सवार भागने में सफल रहा. सीएचसी में डॉ नीलिमा कुमारी की देख रेख में दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. अरविंद यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अरविंद यादव शनिवार को अपनी पत्नी के साथ ब्रह्मणी गांव में लगनेवाले साप्ताहिक हाट आया था. यहां से बाजार करने के बाद वे दोनों बाइक की मदद से घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है