जमीन का रकबा शून्य करने को लेकर सौंपा आवेदन
जमीन का रकबा शून्य करने को लेकर सौंपा आवेदन
चंदवा. प्रखंड के कंचन नगरी निवासी लक्ष्मी कुमारी पिता हेमंत प्रसाद साहू ने उपायुक्त व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने अपनी जमीन का रकबा अवैध तरीके से शून्य किये जाने की शिकायत की है. आवेदन में उसने बताया है कि मौजा चंदवा में नया खाता संख्या 238, प्लॉट संख्या 793 में सात डिसमील रकबा की उनकी जमीन है. इस भूमि की ऑनलाइन रसीद वर्ष 2025 तक निर्गत है. पिछले दिनों उनकी बगैर जानकारी के ही संबंधित रजिस्टर-2 में उनके भूमि के रकबा को शून्य कर दिया गया है. उसने बताया कि वर्ष 2013 में अंचल कार्यालय चंदवा द्वारा ही उक्त भूमि का सीमांकन कर पिलर भी गाड़ा गया था. उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
