पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, मौत

पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | September 9, 2025 10:32 PM

चंदवा़ एनएच-75 पर चंदवा थाना अंतर्गत सिसकरिया मोड़ के समीप मंगलवार तड़के एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान बंधन मुंडा (32 वर्ष) पिता बलकु मुंडा (विश्रामगढ़, ओपा-कुड़ू) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पैदल सिसकरिया मोड़ के समीप एनएच पर चल रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लाधुप निवासी सह जेएमएम नेता पपन खान, खुर्शीद खान समेत अन्य लोगों ने पंचनामा कराने में पुलिस की मदद की. परिजनों को मामले की सूचना दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया. सूत्रों की माने तो मृतक का घर पर सोमवार को किसी बात पर विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर से निकल गया था. वह विश्रामगढ़-कुड़ू से देर रात सिसकरिया मोड़ कैसे पहुंचा व किस वाहन के चपेट में आने से हादसा हुआ, इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पायी थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बेटे लालजीत और अमर को छोड़ गया है. घटना के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. जेएमएम नेता श्री खान ने परिजनों को हर संभव सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया है. बताते चले कि सोमवार को चिरो मोड़ के समीप भी सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है