कलश यात्रा में उमड़े भक्त

राम चरित्र नवाह्न परायण पाठ बरवाडीह : प्रखंड के पहाड़ी मंदिर में होने वाले राम चरित्र नवाह्न परायण पाठ को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह,रेलवे चिकित्सक डॉ केएस लाल, पूजा कमेटी के नंददेव राम ने सभी भक्तों के बीच बारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 12:07 AM
राम चरित्र नवाह्न परायण पाठ
बरवाडीह : प्रखंड के पहाड़ी मंदिर में होने वाले राम चरित्र नवाह्न परायण पाठ को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह,रेलवे चिकित्सक डॉ केएस लाल, पूजा कमेटी के नंददेव राम ने सभी भक्तों के बीच बारी बारी से कलश का वितरण किया.
इसके उपरांत गाजे बाजे के साथ भक्तों का जुलूस पहाड़ी मंदिर से निकाला, जो नगर भ्रमण के उपरांत प्रखंड के मुख्य सकताही नदी पहुंचा, जहां पर पंडित गिरधारी मिश्रा व अन्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी भक्तों को नदी से पवित्र जला कलश में दिया गया. कलश में जल उठाकर भक्त बस पड़ाव आंबेडकर चौक, विवेकानंद चौक, रेलवे कॉलोनी, सुभाष चौक, बाबा चौक होते हुए पहाड़ी हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पर कलश रखा गया.
बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना के साथ ही रामचरित्र मानस नवाह्न पाठ प्रारंभ किया जायेगा. कार्यक्रम में कमेटी के मुख्य पुजारी गिरधारी मिश्रा,मृत्युंजय मिश्रा, शिक्षक नंददेव राम, भगवान प्रसाद, संतोष चंद्रा, संजय चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया कालो देवी, निरंजन सिंह, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी राम ध्यान सिंह, गौरव यादव, इंदू भूषण सिंहा, अरविंद्र पांडेय समेत मंदिर जीर्णोद्वार समिति के सभी सदस्य व काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version