ओके …रात नौ बजे तक खुले पैथोलॉजी सेंटर

17 लेट-1- निरीक्षण करते एसडीएमएसडीएम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, कई निर्देश दियेशीघ्र ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराने का दिया आश्वासनकुपोषण केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम देख कर मंगायी लिस्टएक जनवरी से रोगियों से पांच रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने की व्यवस्था की जायेगी.प्रतिनिधि, लातेहारअनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

17 लेट-1- निरीक्षण करते एसडीएमएसडीएम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, कई निर्देश दियेशीघ्र ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराने का दिया आश्वासनकुपोषण केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम देख कर मंगायी लिस्टएक जनवरी से रोगियों से पांच रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने की व्यवस्था की जायेगी.प्रतिनिधि, लातेहारअनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. दिन के साढ़े दस बजे तक डेंटल व आयुष ओपीडी बंद रहने पर नाराजगी जतायी. कुपोषण वार्ड में 12 बेड है, पर यहां सिर्फ दो बच्चे देख कर उन्होंने कुपोषित बच्चों की लिस्ट मांगी. एसडीएम ने चिकित्सकों के रोस्टर की भी जांच की. सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों की लिस्ट डॉ अशोक औरया से मांगी. उन्होंने पैथोलॉजी सेंटर सुबह नौ से रात के नौ बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया. शीघ्र ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराने की बात कही. कहा कि इस संबंध में वे उपायुक्त से बात करेंगे. श्री अग्रहरि ने टीकाकरण केंद्र डॉ अशोक औरेया द्वारा खोले जाने पर आपत्ति की. उन्होंने केंद्र के कर्मियों के संबंध मंे पूछताछ की. एसडीएम ने कहा कि एक डॉक्टर केंद्र खोले, यह कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने महिला व पुरुष वार्डों के अलावा कुपोषण केंद्र, एचआइवी लैब, टीकाकरण केंद्र समेत कई विभागों की जांच की. मौके पर डॉ सुनील राम, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ नीलमणी कुमार, डॉ अजय भगत आदि उपस्थित थे. एसडीएम ने कहा कि नये वर्ष में एक जनवरी से रोगियों से पांच रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने की व्यवस्था की जायेगी.