बेतला में कैसे हुई बाघिन की मौत पता लगायेगी एनटीसीए की टीम

बेतला : नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ( एनटीसीए) की टीम बेतला नेशनल पार्क में हुई बाघिन की मौत की जांच करेगी. टाइगर रिजर्व की निगरानी के लिए बनी एनटीसीए की टीम जल्द ही बेतला आयेगी. इस जांच के मद्देनजर बाघिन व जंगली भैंसों के बीच हुई भिड़ंतवाली जगह को सील कर दिया गया है. क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 12:57 AM

बेतला : नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ( एनटीसीए) की टीम बेतला नेशनल पार्क में हुई बाघिन की मौत की जांच करेगी. टाइगर रिजर्व की निगरानी के लिए बनी एनटीसीए की टीम जल्द ही बेतला आयेगी. इस जांच के मद्देनजर बाघिन व जंगली भैंसों के बीच हुई भिड़ंतवाली जगह को सील कर दिया गया है.

क्षेत्र निदेशक वाइके दास खुद इस पर नजर रखे हुए हैं. घटना के बाद विभाग के वरीय पदाधिकारी बेतला में कैंप कर जंगल की पूरी गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. जगह-जगह पर लगाये गये कैमरा ट्रैप के फुटेज को खंगाला जा रहा है. बाघिन के हमले में घायल बायसन के बच्चे की तलाश की जा रही है. रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया की पूरे बेतला नेशनल पार्क को अलर्ट कर दिया गया है. बेतला नेशनल पार्क में 50 से अधिक बायसन देखे जाने की सूचना है. इनमें कई उनके बच्चे भी हैं.

Next Article

Exit mobile version