ग्रामीणों की सेवा में सीआरपीएफ तत्पर

बरवाडीह : ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को हर संभव मदद देने में सीआरपीएफ हमेशा तत्पर है. ग्रामीणों के हर सुख-दुख में सीआरपीएफ उनके साथ खड़ी है. यह बात सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी ने बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव में स्वास्थ्य शिविर के दौरान कही.... कमांडेंट श्री त्रिपाठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 1:29 AM

बरवाडीह : ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को हर संभव मदद देने में सीआरपीएफ हमेशा तत्पर है. ग्रामीणों के हर सुख-दुख में सीआरपीएफ उनके साथ खड़ी है. यह बात सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी ने बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव में स्वास्थ्य शिविर के दौरान कही.

कमांडेंट श्री त्रिपाठी ने कहा कि इन इलाकों में सरकारी चिकित्सक की कमी के कारण लोगों को इलाज के लिए जूझना पड़ता था, सीआरपीएफ का प्रयास है कि लोगों का समय-समय पर चिकित्सा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा दी जाये. ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए कैंप के माध्यम से बाइक एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया करायी गयी है.

स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिकित्सक डॉ चेतन शर्मा ने लगभग 100 से अधिक मरीजों की चिकित्सकीय जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवा का वितरण भी कराया. मौके पर मुखिया लीलावती देवी, द्वितीय कमान अधिकारी अश्विनी कुमार परमार, सहायक कमांडेंट विकास कुमार, अजय शंकर त्रिपाठी, रजनीश प्रसाद, इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिंह व ओम प्रकाश राय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

सीआरपीएफ ने किया सामग्री का वितरण

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के ग्राम बांसकरचा स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन द्वारा सिविल एक्शन प्लान के तहत आदिम जनजाति क्षेत्र दौना, दुरूप, अक्सी व सरनाडीह गांव में गरीब व जरूरतमंदों के बीच सामग्रियों का वितरण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपीएफ कमांडर देव किड़ो व महेंद्र सिंह के किया.

श्री किड़ो ने कहा ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय लोग व सीआरपीएफ के मधुर संबंध स्थापित करना है. सिविल एक्शन प्लान के तहत मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया. स्कूली बच्चों के बीच मिठाई एवं किताबों वितरण किया गया. मौके पर डीसी मृत्युंजय झा, केबी आशुतोष तिवारी, महुआडांड़ थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, डॉ एके शाह व डॉ गणेश राम समेत कई गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.