सेक्रेड हार्ट में स्कूल में एआई पर कार्यशाला
डॉक्टर संतोष कुमार, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, सहोदया के सचिव एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया
झुमरीतिलैया. इंटर स्कूल सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में सेक्रेड हार्ट स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय एआई एंड इट्स एप्लीकेशंस फॉर टीचर था. रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉक्टर संतोष कुमार थे. डॉक्टर संतोष कुमार, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, सहोदया के सचिव एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. संचालन शिक्षिका संयुक्ता बिद ने किया. डॉक्टर संतोष कुमार ने शिक्षकों को एआई और इसके विभिन्न एप्लीकेशंस के बारे में बताया. कहा कि एआई टूल्स शिक्षकों के लिए सहायक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने एआई एप्लीकेशन द्वारा पीपीटी तैयार करने, लेशन प्लान तैयार करने, वर्कशीट तैयार करने, पर्टिकुलर टॉपिक पर क्वेश्चन तैयार करने सहित अन्य विषयों की जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने किया. कार्यशाला समापन के उपरांत शिक्षकों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. संचालन सेक्रेड हार्ट स्कूल के उप प्राचार्य प्रवीण कुमार ने किया. कार्यशाला में सेक्रेड हार्ट स्कूल, मंजुला शर्मा मेमोरियल स्कूल डोमचांच, ग्रिजली विद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, जीएस पब्लिक स्कूल, बी इंटरनेशनल स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 50 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, शगुफ्ता परवीन, दीपक सर्राफ, किशोर कुणाल, शंकर कुमार, शहीद आलम, चंदन पाण्डेय, पवन ठाकुर, फैयाज़ कैसर, विक्रम कुमार, टिंकू कुमार, विशाल आनंद, रंजीत सिंह, अनमोल रतन, अभिलाषा सिंह, सीमा जैन, दीक्षा सिंह, अनुष्का शर्मा, कामिनी सहाय, रजनी बाला, रेणु सेठ, राहुल कुमार, राधा सिंह, सुजीत प्रताप, रमेश कुंज, सुमित साव, जुड़ गॉडविन, सुनील पाठक, कुरैश शर्मा, मनोज सिंह, सपना शर्मा, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, अलका सिंह, सोमा पाल, विकास थापा, नितिका सिंह, प्रियंका विश्वास, निशा कुमारी की भूमिका सराहनीय रही. सहित अन्य शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
