मौसम साफ होते ही आलू की खेती में जुटे किसान

किसानों ने आलू की खेती के लिए खेतों की जुताई शुरू कर दी है.

By ANUJ SINGH | October 12, 2025 8:23 PM

जयनगर. किसानों ने आलू की खेती के लिए खेतों की जुताई शुरू कर दी है. खेतों से पानी निकलने और सूखने में समय लगा. इसके बाद किसान खेती में जुट गये. फिलहाल बाजार में आलू बीज की बिक्री बढ़ गयी है. कावेरी खाद बीज भंडार के संचालक लक्ष्मण यादव ने बताया कि फिलहाल आलू का बीज 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है. आलू के कारण पोटाश व यूरिया की बिक्री बढ़ गयी है. बीज के दुकानों में किसानों की भीड़ देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है