विनायक बाइक्स में धनतेरस को लेकर 50 वाहनों की बुकिंग

धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम दिख रहा है.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 8:46 PM

कोडरमा. धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम दिख रहा है. शहर के शोरूम सज धजकर तैयार हैं. रांची-पटना बाईपास रोड में संचालित रॉयल इनफील्ड के शोरूम विनायक बाइक्स में धनतेरस से पहले वाहनों की बुकिंग जारी है. अब तक करीब 50 बाइक की बुकिंग हो चुकी है. संचालक सुमित कुमार ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस को लेकर 50 बाइक की बुकिंग की गयी है. शोरूम में फाइनेंस की भी सुविधा है. शोरूम में विभिन्न मॉडलों की गाड़ियां उपलब्ध हैं. ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हाल में जीएसटी कम होने का लाभ भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है