ग्रामीणों ने खंभे से बांध संदिग्ध को पीटा, पुलिस को सौंपा

थाना क्षेत्र के बेहराडीह में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते देख ग्रामीणों ने उसे पूछताछ की.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:43 PM

डोमचांच. थाना क्षेत्र के बेहराडीह में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते देख ग्रामीणों ने उसे पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर खंभे से बांध उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों को आशंका था कि युवक चोरी की मंशा से रेकी के लिए गांव घुसा था. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया वह मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है. वह कुछ बोल नहीं पा रहा है. संभवत: वह यूपी की ओर से भटककर आ गया है. पुलिस ने लोगों से ऐसे लोगों के मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है