विहिप का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

गुरुवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 3, 2025 8:27 PM

मरकच्चो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व ग्रामीणों की ओर से गुरुवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. रवींद्र पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ शस्त्रों का पूजन कराया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग कार्यवाह सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में हमारे सभी इष्ट देव शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों को भी धारण किए रखते थे. विजयदशमी के दिन 1925 में परम पूजनीय डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की थी. मौके पर विद्या सागर पासवान, प्रो शिवनारायण ठाकुर, नकुल यादव, मनोज मोदी, अमित सिंह, विजय यादव, खूबलाल यादव, सकलदेव यादव, नगीना सिंह, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, अनिल सिंह, मिथलेश राणा, इंद्रदेव वर्मा, रामा दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है