मरकच्चो में लकड़ी लदा वाहन जब्त
जब्त लकड़ियों की कीमत 20 हजार आंकी गयी
: जब्त लकड़ियों की कीमत 20 हजार आंकी गयी मरकच्चो. वन विभाग की टीम ने शनिवार की दोपहर मरकच्चो थाना क्षेत्र के अर्कोशा पुल के समीप से बोटा व पटरा लदा एक वाहन को जब्त किया है. जबकि चालक भागने में सफल रहा. बताया गया कि विभाग के अधिकारी को सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन (डब्लूबी19एफ- 6925) पर लकड़ी लोड कर बाहर भेजा रहा है. इसी सूचना पर रेंजर रवींद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पिकअप वाहन को अर्कोशा पुल के समीप पकड़ा गया. टीम को देख वाहन चालक भाग निकला. रेंजर ने बताया कि लकड़ी व वाहन को मुख्यालय लाया जा रहा है. जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बतायी जा रही है. छापेमारी दल मे रेंजर रवींद्र सिंह के साथ प्रभारी वनपाल सुनील कुमार दास, वनरक्षी अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, रवींद्र पंडित, वनकर्मी आफताब आलम, दामोदर पंडित शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
