वाहन जांच अभियान चलाया
प्रखंड अंतर्गत पंचायत कटिया मोड परसाबाद में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह की उपस्थिति में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन जांच की गयी
10कोडपी5 जांच करते थाना प्रभारी. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड अंतर्गत पंचायत कटिया मोड परसाबाद में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह की उपस्थिति में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन जांच की गयी. जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों को एवं अन्य त्रुटियां को लेकर चालान काटा गया. जांच के दौरान लोगों को सख्त निर्देश दिया गया दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर चलाये, दो व्यक्ति से अधिक ना चलें, चार पहिया वाहन को कहा गया कि हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, क्षमता से अधिक लोगों को न बैठायें. गाड़ी के सभी कागजात साथ में लेकर चलें, बिना इंश्योरेंस का किसी पर भी प्रकार का गाड़ी ना चलायें, आपकी सतर्कता ही आपकी परिवार की जिम्मेदारी है. आपका दायित्व है, यातायात नियमों का पालन करें. जांच के दौरान सभी गाड़ियों की डिक्की खोलकर एवं वाहन चालकों को गहनता से जांच किया गया. अभियान में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, एएस ई आशीष हांसदा व पुलिस बल के जवान मौजूद थे. विधायक ने सदन में उठाया मानदेय का सवाल जयनगर. विधायक अमित कुमार यादव ने विधानसभा के चालू सत्र में तारांकित प्रश्न के तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने और समय पर भुगतान करने का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ज़िप अध्यक्ष को 12 हजार, उपाध्यक्ष को 10 हजार, प्रमुख को 8 हजार, उप प्रमुख को 4 हजार, जिप सदस्य को 2500, मुखिया को 12सौ रुपये देने का प्रावधान है, जो महंगाई के अनुरूप काफी कम है. विधायक के इस सवाल पर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने उनके प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
