सेक्रेड हार्ट में वाद्य संगीत कार्यशाला का आयोजन
सेक्रेड हार्ट स्कूल में यामाहा म्यूजिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से की-बोर्ड एवं बांसुरी पर विशेष वाद्य संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया.
10कोडपी1कार्यशाला में शामिल विद्यार्थी. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में यामाहा म्यूजिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से की-बोर्ड एवं बांसुरी पर विशेष वाद्य संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में संगीत कौशल का विकास करना एवं उन्हें विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना था. की-बोर्ड सत्र का संचालन कोलकाता के देबोपनकर डे ने किया. जबकि बांसुरी कार्यशाला का मार्गदर्शन सुबीर घोष ने किया. दोनों ही संसाधन व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को संगीत की बारीकियों, ताल-लय तथा प्रदर्शन कौशल के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया. स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने दोनों विशेषज्ञों का हार्दिक स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना की. कार्यशाला में विद्यालय के कुल 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को यामाहा जापान सेल्स हेड रियोजी मारुयामा द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्रदान दिया गया. प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यामाहा म्यूजिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया. संचालन सोमा पाल, विकास कुमार, प्रमोद सिंह ने किया. मौके पर उपप्राचार्य प्रवीण कुमार सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
