डीएवी में स्वच्छता सेवा पर्व के तहत विभिन्न कार्यक्रम

डीएवी कोडरमा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सेवा पर्व मनाया गया.

By ANUJ SINGH | September 29, 2025 8:10 PM

कोडरमा. डीएवी कोडरमा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सेवा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता के महत्व पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. कक्षा एलकेजी से द्वितीय तक के बच्चों के लिए ‘हैप्पी हैंड वॉश डे’ का आयोजन किया गया. कक्षा तृतीय से पंचम तक के बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और नारे लिखवाये गये. कक्षा षष्ट से अष्टम तक के विद्यार्थियों के बीच कविता पाठ प्रतियोगिता हुई. इसका विषय स्वच्छता था. कक्षा अष्टम की छात्रा साक्षी राज ने कविता गाकर सभी का मन मोह लिया. इस दौरान कक्षा अष्टम की छात्रा ईशु द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा षष्ट से अष्टम तक के बच्चों ने भाग लिया. स्वच्छ भारत अभियान पर अत्यंत ही सुंदर पोस्टर समृद्धि वर्मा, अभिनव सिंह, आराध्या वैभव, अमरनाथ पांडेय, उपांशु राज और दृष्णा कश्यप ने बनाये. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जिसका उद्देश्य गलियों और सड़कों को साफ-सुथरा रखना, कूड़े का प्रबंधन करना, खुले में शौच की प्रथा समाप्त करना, प्रत्येक घर में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना, ठोस और तरल अपशिष्ट का सही प्रबंधन करना, पेयजल की पर्याप्त एवं सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा जल जनित रोगों के खतरे को कम करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है