डीएवी में विविध प्रतियोगिता का आयोजन
हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजा राममोहन राय सदन विजयी
हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजा राममोहन राय सदन विजयी कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बोर्ड डेकोरेशन एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया. बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का विषय क्रिसमस एवं वार्षिक खेल दिवस रहा. कक्षा एलकेजी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों के लिए क्रिसमस क्राफ्ट प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रथम अर्षय अर्णव, मिवान राज, रजत, पुनीत एवं जयदेव, द्वितीय संपूर्ण, शिवांश, शन्या एवं अर्णव तथा तृतीय स्थान प्रणव, अनन्या, प्रणव एवं आराध्या ने प्राप्त किया. सभी सदनों के बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता हुई, जिसका शुभारंभ प्राचार्य ने किया. पहला मैच रामाकृष्ण सदन एवं राजा राममोहन राय सदन के बीच खेला गया, जिसमें राजा राममोहन राय सदन ने 2-0 से विजय प्राप्त की. दूसरा मैच दयानंद सदन एवं विवेकानंद सदन के बीच हुआ, जिसमें दयानंद सदन ने 3-0 से जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबला दयानंद सदन एवं राजा राममोहन राय सदन के बीच खेला जायेगा. हैंडबॉल मैच की कमेंट्री शिक्षक उज्ज्वल घोष ने की. निर्णायक राजन मिश्रा एवं अभिषेक राणा थे. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी. प्रतियोगिता के आयोजन में मौसुमी मालिक, संदीप कुमार, अनिल कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
