अवैध रूप से संचालित शराब की दो भट्टियां ध्वस्त

पंचगांवा जंगल में ढाब व डोमचांच पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:42 PM

डोमचांच. पंचगांवा जंगल में ढाब व डोमचांच पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान शराब की दो भट्ठियों को नष्ट कर दिया. वहीं पांच क्विंटल जावा महुआ सहित शराब बनाने के उपकरण को विनष्टीकरण किया. डोमचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी बमबम कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है