तिलोकरी अंडर पास के पास दो गुटों में मारपीट, दो घायल
मजदूरों को काम पर ले जाने के मामले में उठा विवाद मारपीट में बदल गया.
जयनगर. मजदूरों को काम पर ले जाने के मामले में उठा विवाद मारपीट में बदल गया. तिलोकरी रेलवे अंडर पास के समीप इसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान तिलोकरी पंचायत के गरवाटांड़ निवासी मुकेश यादव (पिता रामवृक्ष यादव) और बेहराडीह निवासी 20 वर्षीय गोलू भदानी (पिता बसंत भदानी) के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. बताया जाता है कि एक गुट के मजदूरों को दूसरे गुट द्वारा काम पर ले जाने का प्रयास किया गया, जिस पर आपत्ति जतायी गयी. इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गयी. घायल मुकेश यादव का कहना है कि वे भट्ठे से ईंट लोड कर ट्रैक्टर के माध्यम से सप्लाई का काम करते हैं. इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके मजदूरों को दूसरे पक्ष द्वारा ले जाया जा रहा है. विरोध करने पर गाली-गलौज हुई और बाद में चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. वहीं गोलू भदानी का कहना है कि वे मिट्टी ढुलाई के काम से जुड़े हैं और मजदूरों के साथ जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है, जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
