गोहाल के ध्वस्त होने से दो पशुओं की मौत

प्रखंड के कादोडीह पंचायत अंतर्गत केतरूसिंघा में गोहाल गिरने से उसमें बंधे दो पशुओं की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 8:45 PM

मरकच्चो. प्रखंड के कादोडीह पंचायत अंतर्गत केतरूसिंघा में गोहाल गिरने से उसमें बंधे दो पशुओं की मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात है. पीड़िता अनीता ने बताया कि बुधवार की शाम मवेशियों को गोहाल में बांध घर में सो गयी थीं. इसी दौरान उनका गोहाल एकाएक गिरकर ध्वस्त हो गया और दूधारू गाय व एक बैल की मलवे में दबने से मौत हो गयी. एक गाय घायल हो गयी. घटना में लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि गाय का दूध बेचकर ही परिवार का भरण पोषण होता था. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है