जयनगर में जल सहियाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर

जल गुणवत्ता एवं अनुश्रवण से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By ANUJ SINGH | October 13, 2025 9:03 PM

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जल गुणवत्ता एवं अनुश्रवण से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जल सहिया को जल की गुणवत्ता जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया. वहीं एफटीके (फील्ड टेस्ट किट) का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. इस दिशा में जल सहिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. कनीय अभियंता ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि प्रत्येक जल सहिया को एफटीके किट का सही उपयोग सीखना चाहिये, ताकि किसी भी स्तर पर पेयजल की गुणवत्ता में कमी आने पर उसे तुरंत पहचाना जा सके. अधिकारियों ने सभी जल सहिया को नियमित रूप से जल जांच करने और रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में क्वालिटी मैनेजर रामपुकार प्रसाद, पंकज कुमार, ब्लॉक वॉश को-ऑर्डिनेटर रोहित दास, पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान, रूबी राणा, कविता देवी, बसंती देवी, विद्या देवी, रूबी देवी, चमेली देवी सहित दर्जनों जल सहिया मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है