नए साल पर बदल जायेगा कई ट्रेनों का टाइम टेबल
ट्रेनों को तय समय पर परिचालन करने के लिए संचालन समय में बदलाव किया गया है.
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया ट्रेनों को तय समय पर परिचालन करने के लिए संचालन समय में बदलाव किया गया है. नये साल यानी पहली जनवरी से परिवर्तित समय से ट्रेनों का संचालन होने लगेगा. संचालन समय में 10 मिनट से 30 मिनट तक बदलाव किया गया है, रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए संचालन समय में कुछ बदलाव किया गया है. बताया गया कि दो सेक्शन की ट्रेनें एक साथ चलने के कारण ट्रेन लेट होने की संभावना बढ़ जाती है, ट्रेन लेट हो जाती है. इन समस्याओं के समाधान और तय समय पर परिचालन के मद्देनजर ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किये गये हैं. इससे यात्रियों के साथ रेलकर्मियों को ट्रेन संचालन में सुविधा होगी. दुर्घटना की संभावना भी नहीं रहेगी. कोहरा में भी ट्रेनें ज्यादा विलंब नहीं होगी. इधर कोडरमा, गया, धनबाद एवं कोडरमा कोवाड होते हुए मधुपुर तथा कोडरमा से हजारीबाग टाउन, बडकाकाना के लिए होकर चलने वाली आसनसोल, हटिया, इन्टर सिटी एक्सप्रेस, वन्दे भारत, गया मुम्बई मेल सहित ग्रेड कोड सेक्सन पर चलने वाली वीवीआईपी राजधानी एक्सप्रेस दुरुंतो एक्सप्रेस सहित कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय सारणी 31 दिसम्बर तक कोडरमा पहुंचेगी, इसके बाद ही पता चलेगा कि ट्रेन कितना समय परिवर्तित हुआ है. आरक्षण टिकटों में भी अभी ट्रेनों का बदलाव के समय नहीं दिया जा रहा है, ऐसे सफर करने वाले यात्रियों को 139 पर जानकारी प्राप्त कर स्टेशन पर पहुंचने की सलाह दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
