झारखंड टीम में कोडरमा के तीन खिलाड़ियों का चयन
इसमें झुमरीतिलैया वाइबीसी टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय यादव, अरविंद यादव और सज्जाद हुसैन शामिल हैं.
कोडरमा. ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम में कोडरमा के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें झुमरीतिलैया वाइबीसी टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय यादव, अरविंद यादव और सज्जाद हुसैन शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल सरकारी शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति हैं. भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है. चयनित खिलाड़ी अपनी टीम के साथ 15 दिसंबर तक गोवा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन करेंगे. इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें शामिल होंगी. इनका चयन होने पर वाइबीसी के पूर्व खिलाड़ी संदीप कुमार सिन्हा, संजय सिंह, शेखर, काजू सोनी, राजेश यादव, पवन सिंह, प्रदीप शाह, महेश यादव समेत अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
