थाना दिवस पर आये तीन मामले, पुलिस का आश्वासन

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:38 PM

सतगावां. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ केशव प्रसाद चौधरी ने की. मौके पर थाना प्रभारी सौरव शर्मा उपस्थित थे. सीओ व थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं को आपस में ही सुलझायें. थाना दिवस पर तीन मामले आये. इनमें जमीन संबंधित मामले में उन्हें अंचल कार्यालय में आकर समझने की बात कही गयी. उन्होंने कहा की जमीन संबंधी जिसका जो भी समस्या है, कागजात के अनुसार उसका निष्पादन किया जायेगा. उसको हक मिलेगा. गलत तरीके से जो जमीन का कागजात कुछ लोग बना लिये हैं, वैसे लोग अपने आप उस जमीन को छोड़ दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है