जिप अध्यक्ष ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास

डोमचांच के फुलवरिया और पुरनाडीह में अलग- अलग दो योजनाओं का शिलान्यास जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बुधवार को किया.

By VIKASH NATH | December 17, 2025 7:57 PM

डोमचांच. डोमचांच के फुलवरिया और पुरनाडीह में अलग- अलग दो योजनाओं का शिलान्यास जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बुधवार को किया. फुलवरिया में बैजनाथ मेहता के घर से आरइओ सड़क में समदा आहर तक करीब 24 लाख 49 हज़ार की लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया. वहीं पुरनाडीह में प्रयाग यादव के घर से रघु यादव के घर तक पीसीसी रोड और नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया. योजना की लागत करीब 24 लाख 90 हजार है. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पंचायती राज ने गांव-देहात में विकास के द्वार खोल दिया है. पंचायती राज ने अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को विकास योजनाओं से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लागू कर जनता को सीधे लाभ मिले, इसके लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज की योजनाओं से ही गांवों की सूरत बदलेगी. उन्होंने कहा कि जनता के जरूरतों के अनुसार जिला योजना की अनाबद्ध राशि से विकास योजनाओं का बोर्ड में योजना पारित कर योजनाओं को जनता को समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फुलवरिया और पुरनाडीह में ग्रामीणों ने पीसीसी पथ का मांग किया था. उनकी मांगों को प्राथमिकता के अनुरूप समर्पित किया गया. मौके पर मुखिया संजय मेहता, सुनील मेहता, रवि मेहता, छोटी मेहता, गुलाब मेहता, संतोष मेहता, बासुदेव मेहता, मुखिया पप्पू यादव, पूर्व मुखिया ईश्वर साव, अर्जुन यादव, पवन राणा, संजय यादव, भुवनेश्वर दास, राजू राणा, दुलार चंद पासी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है