टीम ने किया स्वास्थ्य एवं पोषण केंद्रों का औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रखंड में विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | November 20, 2025 8:01 PM

जयनगर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रखंड में विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसका नेतृत्व रांची से पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीत खलको ने किया. टीम ने सीएचसी जयनगर, पीएचसी रूपायडीह, आयुष्मान आरोग्य मंदिर चदरा पिपराडीह, मवि रूपायडीह, आंगनबाड़ी केंद्र मतौनी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोहाल में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति, पोषण सेवा और धात्री माताओं को उपलब्ध सुविधाएं सत्यापित की गयी. टीम ने लाभुक महिलाओं से बातचीत कर सेवा की गुणवत्ता पर फीडबैक लिया. निरीक्षण में बिपिन कुमार, निलोफा डोडल, अर्चना कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने सहयोग किया. मौके पर डीपीएम महेश कुमार, विनीत अग्निहोत्री, डीडीएम अविनाश कुमार, प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार तिवारी, डॉ. शालिनी कौशल, बबीता कुमारी, सुनीता बरवा, बिपिन कुमार, सहिया उमा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है