छात्रा ने जान देने की कोशिश की
छात्रा को परिजनों ने सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया है
कोडरमा. कोचिंग संचालक शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने शनिवार को कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा को परिजनों ने सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया है. पुलिस के पास मामला आने के बाद आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, शिक्षक ने आरोपों से इनकार किया था. इस मामले में देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था. बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक द्वारा छात्रा व उसकी मां को पांच लाख रुपये समझौता राशि के रूप में दी गयी. इसके बाद मामला रफा-दफा हो गया. इधर, शनिवार की दोपहर उक्त छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. सदर अस्पताल में भर्ती छात्रा का कहना कि आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की जाये. छात्रा की मानें, तो उसे दबाव में डालकर समझौता कराया गया और पैसे दिये गये. वह पैसे वापस करने के लिए तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
