दर्जी मोहल्ला में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला में मंगलवार की देर शाम एक 20 वर्षीय युवती ने पंखे के सहारे फंदा लगा आत्महत्या कर ली

By VIKASH NATH | December 17, 2025 2:29 PM

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला में मंगलवार की देर शाम एक 20 वर्षीय युवती ने पंखे के सहारे फंदा लगा आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान हसीना खातून (पिता मोहम्मद मुस्तफा) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मृतका के घर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. हालांकि, प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी कि मोबाइल को लेकर परिजनों से हल्का विवाद होने के बाद नाराज होकर युवती ने ऐसा कदम उठाया. घटना के समय युवती की मां बाहर गयी थी, जबकि पेशे से धोबी का काम करने वाले पिता ग्राहकों के कपड़े पहुंचाने के लिए घर से निकले थे. मंगलवार शाम को जैसे ही मां घर लौटी और बेटी को आवाज लगायी, पर जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, तो अंदर जाकर देखा तो बेटी फंदे से झूल रही थी. इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग जमा हुए. घटना की सूचना पर एसआइ महादेव कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचा. परिजनों के मुताबिक मृतिका बीए सेमेस्टर वन की छात्रा थी और तीन बहनों में सबसे छोटी थी. दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है