27 किमी की होगी कठिन यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह

वंदना ग्रुप के युवा लगभग 251 महिला-पुरुष व बुजुर्गों को सम्मेद शिखर पर्वत की 27 किलोमीटर डोली का दर्शन करायेंगे.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:40 PM

झुमरीतिलैया. जैन समाज के महा वंदना ग्रुप के युवा लगभग 251 महिला-पुरुष व बुजुर्गों को सम्मेद शिखर पर्वत की 27 किलोमीटर डोली का दर्शन करायेंगे. 28 एवं 29 अक्टूबर को झारखंड की सबसे ऊंची पहाड़ी जैन धर्म का शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर पारसनाथ में जाने के लिए झुमरी तिलैया से श्रद्धालुओं का जत्था वाहनों से रवाना होगा. महा वंदना ग्रुप के फाउंडर लोकेश जैन पाटोदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल ने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए 27 किमी पर्वत का दर्शन कठिन है. 40 युवाओं के ग्रुप की ओर से पिछले 10 वर्षों में चौथी बार वृद्धों को सम्मेद शिखर पर्वत की वंदना के लिए ले जाया जा रहा है. लोगों के आनेजाने की व्यवस्था धर्मशाला में ठहरने खाने-पीने का प्रबंध पर्वत पर पालकी डोली से चढ़ने का प्रबंध महावंदना ग्रुप के साथी कर रहे हैं. इसमें हजारीबाग, रांची, पेटरवार, नवादा, गिरिडीह, कोलकाता, अड़ंगाबाद, बरहमपुर, दिल्ली, अजमेर, जबलपुर, हैदराबाद, पुना, बेंगलुरु, मुंबई आदि जगहों से यात्रियों के आने की संभावना है. युवाओं में राजीव छाबड़ा, आनंद पांड्या, अमित गंगवाल, अमित सेठी, संजय ठोलया, मनीष गंगवाल, प्रशम सेठी, कुणाल ठोल्या, संजय छाबड़ा, विकास सेठी, राहुल छाबड़ा, अक्षय गंगवाल, ईशान कासलीवाल, इशान सेठी, विकास कासलीवाल, ऋषभ पहाड़िया, जॉन्टी काला, आयुष गंगवाल, नमन सेठी, बाबू काला, अभिषेक जैन, अंकित ठोल्या, सिद्धांत सेठी, आशिका कासलीवाल, गुंजन पाटोदी, दीपाली सेठी, अंकिता सेठी, शिल्पा ठोल्या, ज्योति पहाड़िया, ऋतु सेठी, मोनिका गंगवाल, प्रिया छाबड़ा, प्रिया पांड्या, ज्योति पहाड़िया, नेहा गंगवाल आदि लगे हैं. उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी, यात्रा के प्रचार संयोजक नवीन जैन व राजकुमार अजमेरा ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है