आदेश के बाद भी बंद रहती है तहसील कचहरी

वार्ड सदस्य प्रेमचंद साव ने अंचल प्रशासन से तहसील कचहरी को नियमित खोलने की मांग की है

By DEEPESH KUMAR | December 25, 2025 7:38 PM

जयनगर. सीओ के आदेश के बाद भी प्रखंड में तहसील कचहरी की दशा सुधर नहीं रही है. हाल यह है कि तहसील कचहरी कंद्रपडीह कभी खुलती ही नहीं है. वार्ड सदस्य प्रेमचंद साव ने अंचल प्रशासन से तहसील कचहरी को नियमित खोलने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों के कार्यों का निष्पादन हो सके और उन्हें अंचल मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े. मांग करने वालों में सुखदेव साव, जितेंद्र साव, सिकेद्र साव, कामदेव शर्मा, राजकुमार साव, गुड़िया देवी, रंजू कुमारी, मोहनी देवी, लखन साव आदि शामिल हैं. ज्ञात हो कि गत सप्ताह सीओ ने बैठक कर तहसील कचहरी खोल कर कर्मचारी को बैठने का निर्देश भी दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है