मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक

उत्क्रमित मवि पिपचो को मिलेगा हाई स्कूल का दर्जा: विधायक

By DEEPESH KUMAR | December 22, 2025 9:58 PM

उत्क्रमित मवि पिपचो को मिलेगा हाई स्कूल का दर्जा: विधायक जयनगर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपचो के प्रागंण में अभिभावक-शिक्षकों की बैठक बुलायी गयी. बैठक का शुभारंभ विधायक अमित कुमार यादव, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी एवं बीपीओ राधा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. विधायक श्री यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्क्रमित मवि पिपचो को हाई स्कूल एवं नयीटांड़ उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभिभावक मोबाइल का उपयोग कम करेंगे, तो बच्चे भी मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. अभिभावकों से आग्रह किया गया कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें. प्रभारी प्रधानाध्यापक सकलदेव राम एवं शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया. अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुन्नी देवी ने की. संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया. मौके पर मुखिया रामेश्वर यादव, गणपत यादव, बलदेव यादव, पंसस बाजो दास, राजकुमार सिंह, पवन राम, हीदायात अंसारी, शहादत अंसारी, भीम राणा, अजय पासवान, शिक्षक सुरेश चंद्र रजक, विनोद कुमार अवध्या, मेघनाथ यादव, बैजनाथ सिंह, सिकंदर साव, प्रीति सिंह, गायत्री कुमारी, निशा कुमारी सहित कई अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है