टीबी स्क्रीनिंग शिविर, चार मरीजों की पुष्टि

शिविर में टीबी के संभावित 65 मरीजों की जांच की गयी

By DEEPESH KUMAR | December 20, 2025 10:07 PM

कोडरमा . चंदवारा प्रखंड की बेंदी पंचायत स्थित बोंगादाग में कैंप मोड में हैंडहेल्ड एक्स-रे द्वारा टीबी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन एचएच एक्स-रे वाहन एवं सीएचसी चंदवारा की संयुक्त मेडिकल टीम द्वारा किया गया. शिविर में टीबी के संभावित 65 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें चार लोगों में टीबी के लक्ष्ण मिले. सभी पॉजिटिव मरीजों के स्पुटम सैंपल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गये. इसके अलावा 18 लोगों का बलगम नमूना संग्रह किया गया है. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर को दुरगुनिया में भी हैंडहेल्ड एक्स-रे द्वारा टीबी स्क्रीनिंग शिविर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है