डायल 112 से आने वाले शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें : एसपी

नवंबर माह में दर्ज कांडों व उसके निष्पादन की प्रगति की समीक्षा.

By DEEPESH KUMAR | December 12, 2025 10:43 PM

अपराध गोष्ठी : नवंबर माह में दर्ज कांडों व उसके निष्पादन की प्रगति की समीक्षा. : थाना प्रभारियों को दिया दिशा-निर्देश कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. एसपी ने सर्वप्रथम बीते माह जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों और उसके निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की. एसपी ने नवंबर माह के अलावा पूर्व के लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. सभी थानेदारों को प्रत्येक दिन थाना स्तर पर लंबित कांडों की समीक्षा करने और उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. डायल 112 से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया कि डायल 112 से आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें. लंबित वारंट व कुर्की के निष्पादन के लिए प्रत्येक सप्ताह दो दिन विशेष अभियान चलायें. थाना प्रभारियों से कहा कि किसी भी हाल में जिले में अवैध शराब का निर्माण, भंडारण और परिवहन नहीं हो, इस पर निगरानी रखें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. अवैध रूप से कोयला, बालू, पत्थर समेत अन्य खनिज पदार्थों के उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करें. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, सुजीत कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार समेत अन्य क्षेत्रों के थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है