केटीपीएस में स्वच्छता प्रीडम रन व योगा का आयोजन

केटीपीएस में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की थीम पर फीट इंडिया स्वच्छता प्रीडम रन व योगा का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 8:09 PM

जयनगर. डीवीसी की ओर से संचालित केटीपीएस में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की थीम पर फीट इंडिया स्वच्छता प्रीडम रन व योगा का आयोजन किया गया. दौड़ की शुरुआत वरीय महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर की. प्रशासनिक भवन से रूद्र मंदिर तक दौड का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से सतर्कता अधिकारी सुदीप्त आचार्य आइटीएस ने भाग लिया. मौके पर रूद्र मंदिर परिसर में योग शिविर लगा. इसमें डीवीसी के अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार, प्री हैंड फिटनेस अभ्यास किया. कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक अमन ज्योति ने किया. कार्यक्रम में एचआर के सहायक महाप्रबंधक सुखमय नायक, परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर, आइटीएस सुदीप्त आचार्य सहित कई अधिकारी व पदाधिकारी ने भाग लिया. उक्त जानकारी नवीन कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है